यूपी, उतराखंड और गोवा में सरकार गठन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर बड़ी बैठक, मंथन जारी
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर यूपी, उत्तराखंड और गोवा में सरकार गठन को लेकर हाईलेवल मीटिंग चल रही है.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत चार राज्यों में मिली जीत के बाद सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से ताबड़तोड़ बैठक का दौर जारी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर यूपी, उत्तराखंड और गोवा में सरकार गठन को लेकर हाईलेवल मीटिंग चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और बीएल संतोष भी शामिल हैं.
बता दें कि मणिपुर में एन बीरेन सिंह को ही लगातार दूसरी बार राज्य की कमान सौंपी गई है. रविवार को ही इंफाल में विधायक दल की बैठक में एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश किया.
वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में 24 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक दल की बैठक होनी है. बैठक में योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री चुना जाना तय है. हालांकि उप मुख्यमंत्रियों और अन्य मंत्रियों को लेकर सस्पेंस कायम है. उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य की सिराथू से चुनाव हार गए हैं. ऐसे में पार्टी के जातिगत, क्षेत्रीय संतुलन बनाना चुनौती माना जा रहा है.
इससे पहले त्तराखंड में सरकार के गठन को लेकर रविवार को अमित शाह के आवास पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री और बाकी कैबिनेट के नाम को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और उत्तराखंड के नेता शाह के आवास पर एकत्र हुए. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष ने चर्चा में भाग लिया. बैठक में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने भी हिस्सा लिया। उत्तराखंड के मंत्री और पद के दावेदारों में से एक सतपाल महाराज भी चर्चा में रहे.
पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, 'मुख्यमंत्री और मंत्री के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा और बैठक में मौजूद राज्य के नेताओं को अवगत कराया जाएगा. केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल को पार्टी नेतृत्व की इच्छा से अवगत कराएंगे और मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा.'