पुलिस अधिकारियों के दुर्व्यवहार के चलते पुलिस इंस्पेक्टर ने दिया इस्तीफा!

पुलिस अधिकारियों के दुर्व्यवहार के चलते पुलिस इंस्पेक्टर ने दिया इस्तीफा!

Update: 2022-08-02 05:15 GMT

देश में कानून का राज स्थापित कराने के लिए पुलिस का बहुत बड़ा योगदान होता है यह पुलिसकर्मी अपने परिवार जनों से दूर रहने के बावजूद कई सो किलोमीटर पर तैनाती के चलते अपने फर्ज की अदायगी करते हैं लेकिन अब ऐसे में उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचे तो कितनी पीड़ा उठानी पड़ती होगी यह है बात तो वही बता सकता है जिसके दिल पर गुजरती है कुछ इसी तरह का मामला जनपद रामपुर में सामने आया है जब एक महिला ने अपने पति एवं पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा निम्न श्रेणी के बर्ताव का अपने ही विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए नौकरी से इस्तीफा देने की बात कबूली है दरसल रामपुर के पटवाई थाने में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर तैनात वीरपाल सिंह द्वारा अपनी नौकरी से इस्तीफा देने की चर्चा जोरों पर है साथ में यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने समकक्ष एसएचओ पटवाई एवं उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार उनके साथ निम्न श्रेणी का व्यवहार बरतने का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है वही वह इन्हीं बातों से डिप्रेशन में आकर अपना इलाज भी करा रहे हैं इसी बात की तस्दीक अस्वस्थ्य हुए इंस्पेक्टर को देखने आई खुद उनकी पत्नी ने भी कबूल की है। हालांकि इस पूरे प्रकरण की जानकारी नहीं होने की बात पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा ऑफ कैमरा कहीं गई है। वही पीड़ित इंस्पेक्टर की पत्नी के हवाले से उनका इस्तीफा डीआईजी मुरादाबाद को भेजा जाना बताया गया है ।

पटवाई थाने में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम वीरपाल सिंह की शनिवार को तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाएगा यहां पर चिकित्सकों द्वारा उनको बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया बाद में वह रामपुर में ही स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सक द्वारा उपचार जारी रखने के दौरान मीडिया से रूबरू होकर कहा गया कि इंस्पेक्टर की तबीयत खराब है और वह डिप्रेशन में है। इसी प्रकरण में लेडीस इंस्पेक्टर की पत्नी भी अपने पति को एसएचओ पटवाई के अलावा कुछ अधिकारियों द्वारा लगातार पति के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई जाने का आरोप लगा रही हैं।

Tags:    

Similar News