समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आज़म खान के बाद अब बेटे MLA अब्दुल्ला आज़म की विधानसभा सदस्यता भी समाप्त घोषित हुई। अभी दो दिन पहले मुरादाबाद की अदालत से सजा के एलान के बाद यूपी विधानसभा सचिवालय ने स्वार विधानसभा सीट को रिक्त घोषित किया है।
विधानसभा सचिवालय ने लेटर जारी करते हुए कोर्ट की सजा दिए जाने के बाद 13 फरवरी 2023 से उक्त सीट को रिक्त मान लिया। अब रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट पर एक बार फिर से उपचुनाव होगा। इससे पहले रामपुर सदर सीट से आजम खान की सदस्यता चली गई थी जिस पर अभी बीते दिनों उप चुनाव हुआ जिसमें बीजेपी ने अपना परचम लहराया।