शामली में कुट्टू का आटा खाने से 2 परिवार के 8 सदस्य की हालत बिगड़ी

Update: 2022-04-03 08:19 GMT

 जनपद शामली कस्बा थाना भवन मे मिलावट खोरों का आतंक चंद पैसे की चाह में आमजन की सेहत से कर रहें है खिलवाड़ ,कुट्टू का आटा खाने से 8 लोगों की हालत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती,दरअसल पूरा मामला कस्बे के मोहल्ला हाफिज दोस्त का है,हाफिज दोस्त निवासी पप्पू पाल और धर्म पाल के परिवार में कुट्टू का आटा कस्बे की एक परचून की दुकान से खरीद कर लाया गया था,जिसका उन्होंने रात सेवन किया सेवन करने के बाद परिवार की हालत गंभीर है,कुट्टू का आटा खाने से लगभग परिवार के 8 लोग गंभीर हैं,एस डी एम शामली,फूड विभाग दुकानदारों से सेम्पिल लेकर लगे जांच में।*

जनपद शामली के कस्बा थाना भवन में नवरात्र के दौरान कुट्टू के आटे से बना भोजन करने से दो परिवारों के आठ सदस्यों की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर आस पास के लोग उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार किया जा रहा है,

थानाभवन कस्बे के मोहल्ला हाफिज दोस्त निवासी पप्पू पाल और धर्म पाल के परिवार के आठ सदस्यों की आज सुबह कुट्टू के आटे से बना भोजन खाने से हालत बिगड़ गई। खाद्य पदार्थ खाते ही उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे। जिसके चलते सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। दोनों परिवार कस्बा स्थित एक परचून की दुकान से कुट्टू का आटा खरीद कर लाए थे, जिसका उन्होंने रात सेवन किया था। सेवन करने के बाद परिवार के लोगों की हालत गंभीर है। सुबह सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अमर राठी की रिपोर्ट 

Tags:    

Similar News