एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने शामली में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Update: 2020-07-11 11:05 GMT

शामली। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार प्रदेश के साथ साथ जनपद में भी गत रात्री 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक का लॉक डॉउन घोषित किया गया है। तो वही शामली पहुंचे मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने शामली जिले का औचक निरीक्षण किया और लोक डाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने शामली के गुरुद्वारा तिराहा से होते हुए अजंता चौक व सुभाष चौक पर एसपी विनीत जसवाल के साथ शामली जिले का निरीक्षण किया और शामली जिले में लॉक डाउन का हालचाल जाना।

 एडीजी ने एसपी विनीत जसवाल को निर्देश दिया कि जनपद में लॉकडाउन का पालन शक्ति से किया जाए और लोक डाउन का पालन नहीं करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाए। वही शामली पुलिस द्वारा लोक डाउन लगते ही शक्ति दिखाई जा रही है।

जनपद शामली पुलिस ने मास्क ना पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की और दर्जनों चालान भी काटे जा रहे है। एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल व्यवस्थाओं का जायजा लेकर शामली से निकल गए।

Tags:    

Similar News