मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 277 जोडो का विवाह सम्पन्न

Update: 2021-03-27 07:25 GMT

उत्तर प्रदेश सरकार,द्वारा संचालित गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में जनपद शामली के विकासखण्ड नगर निकायों स्तर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुल 277 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया गया। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी रचना शर्मा ने दी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत रू0 51,000/- प्रति जोडो की दर से, कुल 141.27 लाख व्यय किये गये है,जिसमें से रू0 35,000 कन्या के खाते में भेजे जाते है,रू0 10,000/- कपडे, आभूषण वस्त्र आदि कन्या को दिये जाते है,रू0 6000/- विवाह के आयोजन में व्यय किये जाते है।

समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि जनपद में सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड ऊन में अनुसूचित जाति के 21,अन्य पिछडा वर्ग के 22, अल्पसंख्यक वर्ग के 41 एवं सामान्य वर्ग के 10, कुल 94 जोडो का विवाह कराया गया। विकासखण्ड कैराना में 04 अनुसूचित जाति,21अन्य पिछडा वर्ग, 08 अल्पसंख्यक वर्ग, कुल 33 जोडो का सामूहिक विवाह कराया गया।विकासखण्ड कांधला में अनुसूचित जाति के 03, अन्य पिछडा वर्ग के 07 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 05 एवं सामान्य वर्ग के 01, कुल 16 जोडो का विवाह सम्पन्न हुआ। विकासखण्ड थानाभवन में अनुसूचित जाति के 16,अन्य पिछडा वर्ग के 39 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 18,कुल 73 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया गया।

विकासखण्ड शामली में अनुसूचित जाति के 08,अन्य पिछडा वर्ग के 12,अल्पसंख्यक वर्ग के 11, कुल 31 जोडो का विवाह सम्पन्न हुए।नगर पालिका कैराना में अल्पसंख्यक वर्ग के 24, कुल 24 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया गया।इसी श्रृंखला में नगर पंचायत एलम में अल्पसंख्यक वर्ग के 05 एवं अन्य पिछडा वर्ग के 01, कुल 06 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया गया।उक्त आयोजन सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी/नोडल अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों के द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराते हुए नव दंपतियों को आर्शीवाद दिया।समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि जनपद में आज 112 मुस्लिम एवं 165 हिन्दू,कुल 277 जोडो का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया।

Tags:    

Similar News