शामली में कोरोना मरीजो की संख्या पांच बढ़ी, अब जिले में कुल सोलह मरीज हुए

Update: 2020-04-14 07:19 GMT

शामली में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ गई है. जिले में आज 5 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जमातियों के नजदीकी सम्पर्क में रहने वाले है 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज. 3 कोरोना पोजिटिव मरिज जमाती बताएं जा रहे है जो बागपत के निवासी है.

अब जनपद में कुल 16 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या हो चुकी है. 7 दिन से जनपद में कोरोना संक्रमण को कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया था. 11 मरीजो का पहले से ही इलाज चल रहा है. 6 अप्रैल तक जनपद में कुल 11 कोरोना के पॉजिटिव केस थे. 

5 नए केश आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है. कैराना के मोहल्ला कायस्तवाडा को सील किया गया है. पूरे महल्ले को सेनेटाइज किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा मोहल्ले वासीयों को घरों में रहने की अपील की है. सील इलाकों में आवश्यक सामान की हो हॉम डिलीवरी की जायेगी. इस बात की डीएम शामली जसजीत कौर ने पुष्टि की है.

Tags:    

Similar News