डीएम एसपी शामली ने समाधान दिवस में जन शिकायतों का किया अनुश्रवण एवं अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

Update: 2021-07-24 14:01 GMT

जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा आज थाना कोतवाली शामली में आयोजित थाना समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जन शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारीयों को तत्काल पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा सार्वजनिक भूमि के अतिक्रमण संबंधी मामलों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को अवैध कब्जे की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने के कड़े निर्देश दिए गए। आयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम व एसपी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का यथासंभव उसी दिन निदान कर दिया जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाना है।

जिससे फरियादी को बार -बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिए गए थाना समाधान दिवस से पूर्व क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का निदान किया जा सकें। आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर एवं एसडीएम सदर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News