शामली : स्वतंत्रता दिवस को लेकर डॉग स्क्वायड की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर एसपी शामली के निर्देश पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया.
शामली जनपद में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर एसपी शामली विनीत जयसवाल के निर्देश पर थाना कोतवाली प्रभारी सतपाल सिंह ने पुलिस टीम व डॉग स्क्वायड की टीम को साथ लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया.
जनपद शामली में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर एसपी शामली के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. तथा सभी कई स्थानों को चिन्हित करते हुए तलाशी अभियान जोरों पर चला.
स्वतंत्रता दिवस हर साल हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाता है, लेकिन अबकी बार लॉकडाउन के चलते नियम कायदे कानूनों का भी पालन करना पड़ रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने शहर के रोडवेज पर तथा अन्य स्थानों पर डॉग स्क्वायड को लेकर यह अभियान मुस्तैदी के साथ चलाया.
थानाप्रभारी कोतवाली सतपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने संदिग्धों के वहानों के डिग्गिया खुलवाकर चेकिंग की, डॉग स्क्वायड की टीम ने नगर के मुख्य चौराहे पर गाड़ियों को रोक कर चेक किया, जनपद शामली में 15 अगस्त को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है.