मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी जसजीत कौर के नेतृत्व में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया

Update: 2022-04-24 03:24 GMT

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थानाभावन परिसर में आयोजित किया गया। आयोजित मेले में ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रियंका,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अथर जमील द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर  प्रियंका ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस मेले के माध्यम से आम जनमानस को आसानी से मिल रहा है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप व जिलाधिकारी जसजीत कौर के नेतृत्व में जनपद शामली के समस्त ब्लॉकों में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों में 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्टाल लगाकर मातृ शिशु स्वास्थ्य परिवार कल्याण, संचारी एवं गैर संचारी रोग संबंधी सेवाएं प्रदान की जा रही है तथा नेत्र अंधता एवं नाक, कान, गला हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किए जा रहे हैं।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अथर जमील द्वारा बताया गया कि इस मेले में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ विभिन्न विभागों के सहयोग से एक वृहद मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल लगभग 1089 लाभार्थी लाभान्वित हुये हैं तथा 85 ABHA ID (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ID) बनाई गई। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा है कि इस मेले के आयोजन से मेले मे आये हुये लाभार्थियों को उनके अधिकार एवं योजनाओं के विषय में जानकारी मिल रही है और मेले मे आये हुये लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में अन्य सहयोगी विभाग डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, तथा आयुष्मान भारत के द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों मे संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपरख रूप से जानकारी आम नागरिकों को दी जा रही है,ताकि प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके।इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,Dr सुशील कुमार DSO, Dr जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर श्री फहीम अहमद, चिकित्सा अधीक्षक डा0 रवि पालीवाल, ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक मोह० शाज़िब, बी०सी०पी०एम रितू, BAM अनिल कुमार, सहित समस्त चिकित्साधिकारी, सपोर्टिंग स्टाफ, ए.एन.एम, सी.एच.ओ, संगिनी व आशा बहू एवं लाभार्थी आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News