अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी ने अपने गांव डांग रोल में घर-घर में पहुंचाया इंटरनेट, छात्र और किसानों में खुशी की लहर
लॉकडाउन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर अनिल चौधरी का वास्ता पैतृक गांव डांगरौल की प्रमुख समस्या से पड़ा। गांव में कोई मोबाइल टावर नहीं होने के चलते नेटवर्क और इंटरनेट की स्पीड सुस्त होने से ग्रामीण परेशान थे। उन्हें भी इस परेशानी से जूझना पड़ा। समस्या को उन्होंने उठाया, वही रिलायंस जियो ने गांव में अब टावर लगा दिया है। गांव में अब फुल नेटवर्क है और तेज स्पीड वाला इंटरनेट। गांव वालों ने इसका जश्न मिठाई बांटकर मनाया। बीएसएनएल ने भी गांव में अपनी रेंज बढ़ाई है।
दरअसल आपको बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एंपायर अनिल चौधरी दिल्ली में रहते हैं। मार्च में वह कुछ दिन के लिए अपने गांव आए थे और लॉकडाउन लगने के बाद उन्हें गांव में ही रुकना पड़ा। गांव में इंटरनेट की समस्या के कारण वह अंतरराष्ट्रीय अंपायरों की वीडियो कांफ्रेंसिग से नहीं जुड़ पाते थे। फोन पर बात करने के लिए छतों-पेड़ों पर चढ़ना पड़ता था। इस दौरान गांव लौटे अन्य नौकरीपेशा लोग भी ऑनलाइन काम नहीं पा रहे थे और बच्चों को भी ऑनलाइन क्लास में दिक्कत आ रही थी।
जिसका मुद्दा अंतरराष्ट्रीय अंपायर ने उठाया था, इसके बाद अनिल चौधरी के पास रिलायंस जियो से फोन आया। उन्होंने गांव में टॉवर लगाने की बात कही। अनिल चौधरी बताते हैं कि टॉवर के काम पूरा करने और चालू कराने में शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल, जिला पंचायत सदस्य मनीष चौहान ने पूरा सहयोग किया। उन्होंने बताया कि नेटवर्क की दिक्कत के कारण कई युवाओं को वर्क फ्रॉम होम होने के बाद भी वापस जाना पड़ा। यहां रहते हुए वह काम नहीं कर पा रहे थे।, वही गांव में टावर लगने से ग्रामीण खुश हैं, और बच्चे भी अब ऑनलाइन पढ़ाई बिना किसी समस्या के कर रहे हैं