त्योहारों व बकरा ईद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, खुले में नहीं होगी कुर्बानी और नमाज अदा

Update: 2020-07-25 14:05 GMT

जनपद शामली की कोतवाली मैं त्योहारों वह बकरा ईद को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम शामली, सी ओ शामली जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में की गई. शासन के गाइडलाइन के तहत त्यौहार मनाए जाएंगे. खुले में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी.

 आपको बता दें त्योहारों का टाइम नजदीक है तो वही कोरोना का भी कहर जारी है. सरकार द्वारा त्योहारों को कोरोनावायरस के नियमों के तहत मनाने को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है.  तो वही जनपद शामली की नगर कोतवाली मैं शांति समिति की बैठक की गई. जिसमें सर्व धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया, और सभी ने आश्वासन दिया कि प्रशासन की गाइडलाइन के तहत ही शांति से त्योहार मनाए जाएंगे.

सीओ शामली जितेंद्र कुमार ने बताया कि बकरा ईद का त्यौहार और भी त्यौहार साथ साथ ही पढ़ रहे हैं. उसी को देखते हुए शामली कोतवाली में शांति समिति की बैठक बुलाई गई, और इसमें शासन की तरफ से जो गाइडलाइन हैं. खासकर की बकरा ईद के लिए उसके लिए जो गाइडलाइन जारी हैं, और इस मैं खासतौर से खुले में सामूहिक नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. लोग घरों में ही नमाज अदा करेंगे, खुले में कुर्बानी नहीं होगी.

अपने घर में ही कुर्बानी कर सकते हैं, और जो प्रतिबंधित पशु है उसका कटान नहीं होने दिया जाएगा, और इनको सख्त हिदायत दी गई है कि प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होगी, और इनके द्वारा आश्वासन दिया गया है के त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न होगा. शासन की गाइड लाइन है कि खुले में नमाज नहीं अदा की जाएगी. सभी अपने घरों में नमाज अदा करें, खुले में कुर्बानी भी नहीं दी जाएगी, लोग अपने घर में ही कुर्बानी दे सकते हैं, और प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं दी जाएगी. अगर ऐसा पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.

Tags:    

Similar News