एसीएमओ के साथ धक्का-मुक्की करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भेज जेल, क्लीनिक किया सील

Update: 2022-03-17 08:15 GMT

शामली में जिलाधिकारी के आदेश के बाद एसीएमओ ने दो फर्जी क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है। साथ ही 2 झोलाछापों को गिरफ्तार किया गया है। जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद में एडिशनल सीएमओ डॉ. सुशील कुमार क्लीनिक संचालकों के पास रजिस्ट्रेशन आदि का निरीक्षण करने पहुंचे थे, लेकिन क्लीनिक संचालक जितेंद्र एवं नरेश ने एडिशनल सीएमओ के साथ अपने समर्थकों के साथ मिलकर धक्का-मुक्की की थी। वहीं उसी धक्का-मुक्की की वीडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर कार्रवाई के आदेश दिए। जिसके बाद दोनों क्लीनिक संचालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया।

वहीं अब जिलाधिकारी के आदेश के बाद एडिशनल सीएमओ सुशील कुमार जलालाबाद में पहुंचे और स्थित लाइफ केयर सेंटर एवं निर्वाल क्लीनिक को सील कर दिया। उन्होंने जानकारी देकर बताया कि कोई दस्तावेज न दिखा पाने के कारण अवैध रूप से चलाए जा रहे क्लीनिक को सील किया गया है। अब आगे की कार्रवाई जारी है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।

Tags:    

Similar News