शामली: भाकियू ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन
उन्होंने चेतावनी दी है कि वह समस्या का समाधान नहीं होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।
जनपद शामली के कैराना में नेशनल हाइवे के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण में तानाशाही का आरोप लगाते हुए कैराना तहसील में भाकियू ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन
आपको बता दें की जनपद शामली के कैराना में पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग 709एडी के लिए कैराना क्षेत्र में किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई है। इसी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन टिकेट गुट ने कैराना तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया है। भाकियू का आरोप है कि बाईपास रोड पर व क्षेत्र में किसानों की भूमि अधिग्रहण में तानाशाही की जा रही है।
किसानों की अधिक भूमि लेकर कम दर्शाया जा रहा है और मुआवजा भी किसानों को अभी तक पूरा नहीं मिला है। भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी भी की गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि वह समस्या का समाधान नहीं होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे। वहीं भारतीये किसान युनियन के पदाधिकारियों के बीच के उपजिलाधिकारी उदभव त्रिपाठी ने पहुंचकर सभी किसानों कि सम्स्याओं को सुना और कहां है की वह उच्चाधिकारियों से बात कर सभी की समस्याओं का समाधान जल्द ही करने का आश्वासन दिया।