शामली: डीआईजी सहारनपुर रेंज ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण

Update: 2020-08-16 12:41 GMT

जनपद शामली में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी सहारनपुर रेंज में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. वही टॉप 10 अपराधियों के बारे में भी जानकारी ली,.डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेंद्र अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य दस्तावेज भी चेक किए. 

 आपको बता दें जनपद शामली के गोहरनी रोड स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेंद्र अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय की बिल्डिंग का निरीक्षण किया और सभी विभागों और कार्यालयों के दस्तावेज चेक किए.

डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेंद्र अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सलामी लेने के बाद मुख्य रजिस्टर को चेक किया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सभी विभागों का निरीक्षण भी किया. वही पुलिस अधीक्षक कार्यालय की बिल्डिंग मैं आई छोटी मोटी दरारों वह छुटपुट कामों को जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए. डीआईजी सहारनपुर रेंज में टॉप 10 अपराधियों के बारे में भी जानकारी ली और सभी अपराधिक दस्तावेजों व फाइलों को बारीकी से चेक किया.

डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के साथ पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जयसवाल अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव वह जिले के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. डीआईजी सहारनपुर रेंज में कई घंटों तक एसपी ऑफिस कार्यालय के दस्तावेज व फाइलों को चेक किया और निर्माणाधीन भवन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आई दरारों को जल्द ही निर्माण कराकर दुरुस्त कराने के निर्देश दिए.


Full View


Tags:    

Similar News