शामली: बच्चों को लेकर हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग, 4 को लगी गोली, पुलिस मौके पर पहुंची

Update: 2020-08-24 05:24 GMT

जनपद शामली में दो पक्षों के बीच आपस में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कई राउंड फायरिंग की जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सीएससी शामली में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

आपको बता दें मामला जनपद शामली के गांव हसनपुर लिसाड़ का है. जहां गांव में आपस में बच्चों का खेल खेल में विवाद हो गया. वही एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें किसी तरह दूसरे पक्ष के युवकों ने भाग कर अपनी जान बचाई, वही इस फायरिंग में चार लोगों को गोली लग गई. जिनमें दो महिलायें भी है. जिन्हें गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय शामली सीएससी में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है.

वही गांव में तनाव का माहौल देखते हुए, पुलिस भी तैनात कर दी गई है, और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. गोली लगे युवक संजय शर्मा ने बताया कि गांव में आपस में बच्चों में विवाद हो गया था जिस में कहासुनी होने पर मेरा बड़ा लड़का उन्हें समझाने गया था.वही दूसरे पक्षों के लोगों ने कट्टो की बट से हमला कर दिया, और फिर फायरिंग भी शुरू कर दी.

Tags:    

Similar News