शामली: पूर्व विधायक व जिलाधिकारी शामली ने गरीब असहाय लोगों को किया राशन वितरण

उन्हें यहां राशन वितरण किया जाएगा और यहां और भी सामाजिक काम जैसे कि कंप्यूटर कोर्स इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स यहां पर कराए जा रहे हैं.

Update: 2020-08-18 09:54 GMT

शामली में जन सेवा समिति द्वारा जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर व पूर्व आईजी विजय गर्ग , पूर्व विधायक राजेश्वर बसल ने गरीब असहाय लोगों को राशन वितरित किया. पूर्व विधायक राजेश्वर बसल नगर मैं लगभग 70 लोगों को राशन वितरण किया. जिसमे एक महीने का घर का राशन होता हैं. आज पूर्व विधायक व जिलाधिकारी शामली ने राशन वितरण करवाया.

आपको बता दें कोरोना वायरस से जहां आम जन के काम धंधे बंद हो गए हैं, गरीब और असहाय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  वही जनपद शामली के कनिका कांपलेक्स में गरीब वह ऐसा है.  हर वर्ग के लोगों को पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल व जिलाधिकारी शामली जगजीत कौर ने राशन वितरण किया. 1 महीने के राशन में तेल दाल चीनी आटा पूर्व विधायक व जिला अधिकारी जगजीत कौर ने गरीब व असहाय लोगों को वितरण किया.

जिलाधिकारी शामली जगजीत कौर ने बताया शामली में जन सेवा समिति द्वारा गरीब असहाय लोगों को राशन वितरण किया गया. महीने की हर 15 तारीख को यहां राशन वितरण किया जाएगा पूर्व विधायक ने लगभग 70 लोगों को राशन वितरण किया. असहाय लोगों वह जिनकी आय का साधन नहीं है. उन्हें यहां राशन वितरण किया जाएगा और यहां और भी सामाजिक काम जैसे कि कंप्यूटर कोर्स इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स यहां पर कराए जा रहे हैं.

Tags:    

Similar News