शामली: हैंड फ्री ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन की वितरण, ताकि कोरोना मुक्त रहे शहर हमारा - अरविंद संगल बीजेपी नेता

यह मशीन पैर द्वारा संचालित होती है और सैनिटाइजर को हाथों में लेकर हाथों को संक्रमण से मुक्त किया जा सकता है।

Update: 2020-07-28 15:19 GMT

इस वर्ष संपूर्ण विश्व में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण सर्वत्र अव्यवस्था तथा भय का माहौल है। लाखों-करोड़ों लोगों के लिए आजीविका का संकट खड़ा हुआ है। अभी तक इस रोग के बचाव के लिए कोई टीका या वैक्सीन की खोज भी नहीं हो पाई है। इस रोग से हम केवल शारीरिक दूरी, संयम और कठोर अनुशासन के द्वारा ही स्वयं को बचा सकते हैं। अतः आवश्यकता इस बात की है कि इस संक्रामक रोग की कड़ी को फैलने से रोका जाए।

बीजेपी नेता अरविंद संगल ने कहा कि लायंस क्लब शामली क्रॉउन ने इसके लिए पहल करते हुए स्वयं से हैंड फ्री ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन का निर्माण कराया है जिसके लिए मशीन या सैनिटाइजर का उपयोग करते समय हमें उसे हाथों से छूने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यह मशीन पैर द्वारा संचालित होती है और सैनिटाइजर को हाथों में लेकर हाथों को संक्रमण से मुक्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि ताकि हमारा शहर कोरोना मुक्त रहें, हैंड फ्री ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन का उद्धघाटन निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष व पूर्व मण्डालध्यक्ष MJF लायन अरविंद संगल जी के द्वारा किया गया।



 


Tags:    

Similar News