शामली: हरियाली तीज पर बाजारों में नहीं दिखी रौनक, ब्यूटी पार्लर संचालिकाये मायूस

Update: 2020-07-22 11:10 GMT

शामली - हिंदू धर्म में हरियाली तीज का बहुत महत्व है. इस त्योहार पर सुहागनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए वर्थ रखती है. इस वर्थ में सुहागन स्त्री माता पार्वती की पूजा करती है.अबकी बार हरियाली तीज पर बाजारों में ज्यादा भीड़ नहीं दिखी. ब्यूटी पार्लर भी सुने दिखाई पड़े. महिलाओं ने अपने घर में रहकर श्रंगार किया,ओर घरों में रह कर ही मेहंदी लगाई.

लॉकडाउन के बाद बाजार खुले तो काफी भीड़ नजर आई लेकिन तीज का त्यौहार नजदीक होने के बावजूद इसके लिए होने वाली खरीदारी नहीं दिखी. महिलाओं के लिए खास इस त्योहार पर ब्यूटी पार्लर कॉस्मेटिक की खूब बिक्री होती थी. महिलाएं श्रंगार का सभी सामान खरीदटी थी लेकिन इस बार इन दुकानों पर पहले जैसी भीड़ नहीं दिखी.

 दरअसल आपको बता दें तीज का त्योहार नजदीक है. तो वही बाजारों में बाजारो मैं ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली. कॉस्मेटिक की दुकानों पर कुछ महिलाएं खरीदारी करती थी. ब्यूटी पार्लर खाली दिखाई दिए. महिलाओं ने घरों में रहकर ही मेहंदी व श्रंगार किया. ब्यूटी पार्लर संचालिका ने बताया कि अबकी बार कोरोनावायरस की वजह से, ब्यूटी पार्लर के बुरे दिन आ गए हैं. कोई भी ब्यूटी पार्लर में नहीं आ रहा. सभी महिलाएं घर में रहकर ही अपना श्रंगार वे मेहंदी लगा रही हैं. वहीं बाजारों में भी ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली, जहां दुकानदार भी मायूस नजर आए. 

Tags:    

Similar News