शामली एसपी ने तीन थानाध्यक्ष का किया बदलाव

Update: 2022-04-20 10:30 GMT

जनपद शामली के पुलिस कप्तान सुकृति माधव ने बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर तीन थाना अध्यक्षों के में फेरबदल किया है वही साइबर एक्सपर्ट कर्मवीर को गणित का थाने का इंचार्ज बनाया गया है जिले में कानून व्यवस्था को दुरस्त करने के लिये एसपी साहब ने तीन थानाध्यक्ष का बदलाव किया है।

इसमें सदर कोतवाली इंचार्ज रहे यश पाल सिंह को पुलिस लाइन हाजिर किया गया है। इनके रहते हुए लूट और अपहरण की कई संगीन घटना हुई थी जिसमे लूट की घटना का आज तक खुलासा नहीं हुआ है।अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस जुटी रहती है। वहीं बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने जिले के तीन थानाध्यक्ष का ट्रांसफर किया है। वहीं जो सदर कोतवाल रहे यश पाल सिंह को पुलिस लाइन में लाइन हाजिर कर दिया है।

जबकि थाना आदर्श मंडी से दीपक चतुर्वेदी को सदर कोतवाली और एसपी सिंह को गढ़ी पुख्ता से आदर्श मंडी थाना और सर्विसलान्स एक्सपर्ट रहे कर्मवीर सिंह को गढ़ी पुख्ता थाना इंचार्ज बनाया गया है। अब देखना है कि गढ़ी पुख्ता, सदर कोतवाली और आदर्श मंडी थाना में अपराधियों की धरपकड़ होगी। 

Similar News