शामली: मिल डायरेक्टर से लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, भेजा जेल
शामली के कस्बा कांधला क्षेत्र के गांव कनियान नहर पटरी पर दो माह पूर्व रमाला शुगर मिल के डायरेक्टर से तीन हथियार बंद बदमाशों ने बाइक और नगदी लूट ली थी। पुलिस ने घटना का राजफाश करते हुए तीनों लूटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई बाइक और तीन अवैध चाकू बरामद किए गए है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लुटेरों को जेल भेजने के साथ हीं एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा।थाना क्षेत्र के गांव कनियान निवासी राजवेद पुत्र सुखबीर सिंह रमाला शुगर मिल में डायरेक्टर के पद पर तैनात है।
29 जनवरी की दोपहर को राजवेद अपने गांव से बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के गांव भभीसा में एक किसान को गन्ने का भुगतान करने के लिए जा रहा था। जैसे हीं बाइक सवार कनियान-भभीसा मार्ग पर नहर पटरी पर पहुंचा तो तीन हथियार बंद बदमाशों ने बाइक सवार से दस हजार रूपये की नगदी और बाइक लूट ली थी, विरोध करने पर बदमाशों ने बाइक सवार को चाकू मारकर घायल कर दिया था।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने कस्बे के डंगडूंगरा नहर पटरी से तीन बाइक सवार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई थी। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों ने तीन अवैध चाकू और एक बाइक बरामद की थी।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तीनों युवकों ने बताया कि उन्होंने बाइक को दो माह पूर्व कनियान नहर पटरी से लूटी थी। बदमाशों ने बताया कि उन्होंने बाइक सवार से दस हजार रूपये की नगदी भी लूटी थी, जो उन्होंने खर्च कर दी है। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह सुनसान रास्ते पर जाने वाले लोगों के साथ लूटपाट कर फरार हो जाते थे।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सचिन राठी पुत्र देशपाल व अमर राठी पुत्र जितेंद्र निवासी मोहल्ला पट्टी धीमाना गांव टीकरी थाना दोघट जनपद बागपत बताया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।
तीसरे बदमाश नाबालिग होने के कारण उसे बाल सुधार गृह भेजा जायेगा। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों को जेल भेजने के साथ हीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा।