करोना महामारी के चलते एक तरफ लॉकडाउन लगाया गया है पर इस लोक डाउन में भी मेडिकल स्टोर को खोले जाने की अनुमति दी गई है ताकि किसी भी व्यक्ति को दवाइयों की कमी महसूस ना हो और उन्हें समय पर दवाइयां मुहैया हो सके पर एक युवक को दवाई मांगना उस वक्त महंगा पड़ गया जब मेडिकल स्टोर संचालक ने बेरहमी से उस पर थप्पड़ से बरसात कर दी और यही नहीं उसके नीचे गिर जाने पर डंडे से बेरहमी से पिटाई की.
जनपद शामली में उस वक्त एक नजारा देखने को मिला जब एक मेडिकल स्टोर संचालक जिसको कोरोना योद्धा की उपाधि से नवाजा भी गया है उसने एक युवक द्वारा दवाई मांगने पर पैसे नहीं होने पर बेरहमी से थप्पड़ और डंडों से पिटाई की हालांकि युवक नशे की हालत में था और बार-बार मेडिकल स्टोर संचालक से दवाई की मांग कर रहा था पर जहां एक तरफ डॉक्टर को इस समय एक कोरोना योद्धा के रूप में देखा जा रहा है और मेडिकल स्टोर संचालक को भी करोना योद्धा की उपाधि से नवाजा गया है.
क्योंकि इस वक्त इस करोना महामारी के चलते किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की दवाई की कमी ना हो इसके लिए सिर्फ मेडिकल स्टोर को ही है पूरे हफ्ते पूरे महीने खोलने की अनुमति दी गई है लेकिन जिस तरह से एक मेडिकल स्टोर संचालक का यह रूप सामने आया है उससे एक सवाल खड़ा होता है अगर किसी के पास दवाई के पैसे नहीं है तो क्या उसकी बेरहमी से पिटाई की जाएगी और वह भी सरेआम अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है जहां सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है करोना से लड़ रही है वह इस लड़ाई में एक गरीब मजदूर को पैसे ना होने की वजह से मारा जाएगा.