जनपद शामली के एसपी विनीत जायसवाल कोरोनावायरस को लेकर लगातार एक्टिव है इसी के चलते जनपद के तीनों हॉटस्पॉट क्षेत्रो को सील किया गया है और सभी की निगरानी पुलिस और ड्रोन कैमरे के द्वारा करवाई जा रही है।
एसपी शामली ने जानकारी देते हुए बताया आज हमामारे द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्रो सहित सिटी में कई जगह ड्रोन से वीडियो ग्राफी करवाई गई है। जिसमें अभी तक सब ठीक ठाक है उन्होंने कहा कि आज जुमा होने के कारण भी ड्रोन से निगरानी की जा रही है ताकि कहीं भी कोई धार्मिक उद्देश्य को लेकर लोग जमा हो।
उन्होंने बताया कि हमने जनपद में सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वाले कई लोगो के खिलाफ कार्यवाही की है और अब बिना मास्क लगाए घूमने वालों के खिलाफ भी महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जनपद में जगह जगह पर ड्रोन द्वारा वीडियोग्राफी करवाई गई और यदि इसमें कोई लॉक डॉउन उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। वीडियो ग्राफी के दौरान सीओ सिटी और कोतवाली प्रभरी समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।