SSP सुकीर्ति माधव ने कहा कि प्रेम, भाईचारा और सौहार्द को बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी

कैराना में ईद को लेकर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक,

Update: 2022-04-20 02:40 GMT

जनपद शामली के कैराना कोतवाली में बैठक के दौरान एसएसपी सुकीर्ति माधव ने कहा कि प्रेम, भाईचारा और सौहार्द को बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी है। ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे आपसी सौहार्द को आंच पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम प्रशासन की अनुमति के बिना नहीं होगा। लाउडस्पीकर की आवाज़ भी कार्यक्रम स्थल तक ही रहनी चाहिए।

मंगलवार को कैराना कोतवाली परिसर में अधिकारियों ने कानून एवं शांति व्यवस्था बरकरार रखने हेतु दोनों संप्रदाय के लोगों के साथ में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए एसएसपी सुकीर्ति माधव ने कहा कि हमें प्रेम व भाईचारे का संदेश देना है। बालाजी शोभायात्रा के दौरान कैराना के लोगों ने बेहतर संदेश दिया है, जिसकी दूर-दराज तक चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे पर छींटाकशी न करें और ना ही कोई ऐसा कदम उठाए, जिससे दूसरे की भावनाएं आहत हो।

उन्होंने कहा कि बिना प्रशासन की अनुमति के कोई कार्यक्रम नहीं होगा। लाउडस्पीकर की आवाज़ कार्यक्रम स्थल तक ही रहनी चाहिए। इसके अलावा कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। शांति-व्यवस्था को बनाकर रखना है। यदि किसी भी शरारती तत्व ने अशांति फैलाने का प्रयास किया, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि एनसीआर के लिए कोविड संबंधी शासन के कुछ नए निर्देश आ रहे हैं, जिनका सभी को पालन करना है।

कार्यक्रमों के दौरान भी कोविड गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें। वहीं, श्री हनुमान सेवा समिति की ओर से एसएसपी सुकीर्ति माधव व एएसपी ओपी सिंह का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। समिति के कार्यकर्ताओं ने कानून एवं शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान एसडीएम संदीप कुमार, सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान, किला गेट चौकी प्रभारी पवन सैनी, सोनू प्रधान, चांदीराम कण्डेला के अलावा दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News