हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च
उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए कुछ लोगों ने अपने घरों से लेकर शामली के शिव चौक तक हाथों में तख्ती लेकर कैंडल मार्च निकाला। लोगों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उनके समाज के एक लड़के की उसी के दोस्तो ने बुलाकर उसे खिला पिलाकर उसकी हत्या कर दी थी और हत्या करने के बाद उसे नहर में डूबा दिया था।
जिसके बाद पुलिस ने मृतक के चारो दोस्तो को हिरासत में लिया था लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने चारों युवकों को छोड़ दिया जबकि सभी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज है। कैंडल मार्च के दौरान जो लोग हाथों में तख्ती लिए हुए थे उन पर लिखा हुआ था कि आदर्श मंडी पुलिस संदेह के दायरे में और विशू की हत्या पानी में डूबने से नहीं गहराई में धक्का देने से हुई है अब विशु के परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और इंसाफ दिलाने की बात कह रहे हैं।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंसरियान का रहने वाला है विशु नाम का युवक शहर के एक मेडिकल स्टोर पर कार्य करता था बीते 1 मई को जब वह मेडिकल स्टोर से खाना खाने के लिए अपने घर जा रहा था तो तभी उसे उसके दोस्तों ने फोन कर बुला लिया और उसे थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव बधेव के निकट नहर पटरी पर ले गए जहां पर वह संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूब गया था। जिसके बाद विशु के दोस्तों ने पूरे घटना की सूचना थाना आदर्श मंडी पुलिस को दी थी थाना आदर्श मंडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विशू को नहर से निकालने का प्रयास किया लेकिन विश्व का कुछ पता नहीं चल सका था वही अगले दिन रोहतक से गोताखोरों की एक टीम बुलाई गई जिन्होंने विशू के शव को नहर से बरामद कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
मर्तक विशु के परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके गर्दन की हड्डी टूटी हुई आई है और उसके सर में भी चोट के निशान आए हैं लिहाजा विशु की हत्या उसी के दोस्तों ने की है और उसके बाद उसको नहर में धक्का दे दिया। विशू के परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस ने विशू के चार युवकों को हिरासत में ले रखा था और उन्हें पुलिस ने सांठगांठ कर छोड़ दिया जबकि उन्होंने विशू की गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मर्तक विशू के परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा साठगांठ कर विशू के हत्यारों को छोड़ दिया गया है उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उन्हें इंसाफ दिलाया जाए।