शामली में दो पक्षों में लाइव मारपीट का वीडियो वायरल, जमकर चले लाठी डंडे और ईटे

पुरानी रंजिश के चलते हुआ झगड़ा, सदर कोतवाली क्षेत्र के पंसारियान मोहल्ले का मामला

Update: 2020-11-17 10:48 GMT


शामली: नगर में पुराने विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी, डंडे और इंटे चली। जिसमें एक युवक घायल हो गया है। मारपीट की लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घायल युवक ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

दरअसल आपको बता दे सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला पंसरियान निवासी शिवा पुत्र कृष्णपाल और मोहल्ले के ही एक अन्य पक्ष में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से करीब 7 - 8 लोग आमने सामने आ गए और देखते ही देखते आपस में लाठी, डंडे और ईटो से मारपीट करने लगे। वहीं पास ही खड़े किसी युवक ने घटन का पूरा वीडियो चुपके से अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जो कि सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रहा है।जिसमें साफ देखा जा सकता है की उक्त लोगों में कानून का खौफ बिल्कुल नहीं है।

वीडियो में देखा जा सकता है की किस तरह दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठियां और लात घुसे ईटे बरसा रहे है। वहीं इस मामले में घटना में घायल हुए युवक शिवा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि मंगलवार को मोहल्ले के ही लगभग छ-सात दबंगो ने पुराने विवाद के चलते उसके साथ उसकी गली में घुसकर लोहे मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित युवक ने बताया कि वह घर के लिए पानी लेकर आ रहा था। तभी मोहल्ले के एक युवक ने उसके साथ गालीगलोच की और जब उसने उसका विरोध किया तो वह अपने 6-7 अज्ञात साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर उसकी गली में आया। जहां दबंगो ने पीड़ित के साथ मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया और मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद युवक घायल अवस्था में अपने घर पहुंचा और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद घायल युवक के परिजन उसे लेकर थाना कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर उसे डाक्टरी परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा। पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग है। लेकिन अब घटना का लाइव वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


Tags:    

Similar News