शामली में अवैध कॉलोनी पर चला योगी का बुलडोजर

Update: 2022-04-21 07:28 GMT

जनपद शामली प्रशासन द्वारा जनपद की 8 कॉलोनियों को नोटिस जारी कर अवैध कॉलोनियों से कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए थे ने आज कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर मोहल्ला रेलपार में निर्माण की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया गया।

इस दौरान एसडीएम सदर बृजेश कुमार सिंह और विकास प्राधिकरण की टीम ने आदर्श मंडी पुलिस को साथ लेकर अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। तीन जेसीबी मशीनों से कई बीघे में निर्माण की गई अवैध कॉलोनी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। इसके अलावा टीम गांव कुडाना में भी अवैध निर्माण को क्षतिग्रस्त करेगी।

जिला प्रशासन ने सख्त आदेश दिया है कि यदि बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया जाता है तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। विकास प्राधिकरण के जेई राजीव त्यागी ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर रेलपार में करीब 127 बीघे कृषि भूमि पर बिना विकास प्राधिकरण के नक्शा पास कराए कालोनी काटी जा रही थी। जिसको पूर्व में भी कई बार नोटिस देकर नक्शा पास कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन जिला प्रशासन के आदेशों की अनदेखी की

Tags:    

Similar News