सिद्धार्थनगर की दो झोपड़ियों में आग लगी, सारा सामान जलकर हुआ खाक
आग बुझाते समय महिला को लगा करंट हालत गंभीर
डुमरियागंज थानान्तर्गत जिमड़ी ग्राम पंचायत के डीह नौवागांव में अज्ञात कारणों से रिहाइशी झोपड़ी में आग गई। जिससे दो छप्पर के मकान जलकर राख हो गए। आग लगने की घटना में चार बकरियां जलकर मर गईं। जबकि आग बुझाने दौड़ी एक महिला विद्युत तार छू जाने से वह करंट से झुलस गई।
*बकरियों की जलकर मौत*
जिले के डीह में सुनील कुमार पुत्र कन्हैया प्रसाद के रिहाइशी छप्पर में आधी रात को करीब 12 बजे आग गई। अढ़ातिए का काम करने वाले सुनील घर नहीं थे। आग की लपट सुनील की चाची इंद्रावती ने देखा तो शोर मचाया। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग विकराल रूप ले चुकी थी। छप्पर के ऊपर तिरपाल होने के कारण किसी की हिम्मत अंदर जाने की नहीं हुई कि अंदर जाकर बंधी बकरियों व घरेलू सामान को बाहर निकाले। जिससे चार बकरियां, 4 हजार नकद, 2 क्विंटल गेहूं, 3 क्विंटल चावल, बच्चों के कपड़े व बिस्तर चारपाई लगभग 85 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
*किसी तरह बाहर निकाला गया सिलेंडर*
आग बुझाने दौड़ी सुनील की पत्नी सरिता देवी 35 वर्ष बगल से गुजर रहे विद्युत तार के जद जद में आ गईं और गंभीर रूप से झुलस गई। इन्ही के दीवाल से सटे कल्लू पुत्र श्रीराम का छपर भी जद में आ गया। अंदर रखा गैस सिलेंडर किसी तरह निकाल लेने से बड़ी घटना होने से बच गई। लेकिन तब तक अंदर रखा 2 हजार नकदी समेत 2 बोरी गेहूं व 1 बोरी चावल समेत बिस्तर,चारपाई आदि समेत कुल 35 हजार रुपये की क्षति हो गई।