सपा नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती
सपा नेता ने परसों रात में बुखार आने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था. इसके बाद पॉजिटिव आने पर सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. अब राजनेता भी इसके चपेट में आते नजर आ रहे हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सपा नेता ने परसों रात में बुखार आने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था. इसके बाद पॉजिटिव आने पर सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.