नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला बाबा गिरफ्तार, खुद को सीएम का खास बताता था आरोपी

Update: 2023-06-12 12:09 GMT

वैसे तो आज के बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी का झांसा देकर मोटी रकम ठगी करने वाले नटवर लालों की कमी नहीं है। आए दिन नए नए नटवर लालों के कारनामें सुनने में आते हैं। यहां एक तथाकथित बाबा के द्वारा अपने को सत्ताधारी रसूकदार नेताओं व मुख्यमंत्री का करीबी बता कर लोगों से नौकरी के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। थाना क्षेत्र कूरेभार में इसी तरह का एक ताजा मामला प्रकाश में आया है।

राकेश ओझा निवासी वर्तमान पता माधवपुर (शुकुलपुर) मजरे सिद्धिगनेशपुर थाना कूरेभार जो बाबा के भेष में अपनी ससुराल हरिहर नाथ तिवारी के यहां रहता है। जिसके द्वारा कई जनपदों के लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। पीड़ितों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गम्भीर धाराओं में जेल भेज दिया है।

आरोप है कि गोकुल प्रसाद चैरसिया निवासी मानापुर कोतवाली देहात से 10 लाख रुपये, ओमप्रकाश मिश्र निवासी शिहरी घाट जनपद सिद्धार्थ नगर से 25 लाख रुपये, ऋतु सिंह निवासी सौराई थाना कोतवाली देहात से दो लाख रुपये, राम मिलन पांडेय निवासी नारायनपुर थाना शिवगढ़, सुलतानपुर से 10 लाख रुपये, सोनी सिंह निवासी सौराई थाना कोतवाली देहात से दो लाख रुपये, राजेंद्र प्रसाद सिंह निवासी चहनिया जनपद चंदौली से दो लाख 76 हजार रुपये, अनिल कुमार सिंह निवासी सरैया मझौआ थाना कूरेभार से एक लाख रुपये, मोहनलाल निवासी धनंजई थाना कूरेभार तथा जितेंद्र कुमार मिश्र निवासी आगई थाना धनपतगंज से एक लाख रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर वसूल किया।

Tags:    

Similar News