डीएम के बाद भ्रष्टाचार को लेकर मीडिया के सामने आये बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी
सुल्तानपुर में जिलाधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने वाले लंभुआ से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी आज देर शाम मीडिया से रूबरू हुये। इस दौरान उन्होने कहा कि मैंने जो शिकायती पत्र दिया है उसे प्रमुख सचिव ने अपर मुख्य सचिव को जांच के लिये भेजा है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार जीरो टालरेंस पर चल रही है। अगर कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी या घोटाला होगा तो उसे बक्शा नही जायेगा। वहीँ जिलाधिकारी सुल्तानपुर द्वारा कोरोना किट खरीद में घोटाले की बात को सिरे से खारिज करने की बात पर लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी ने कहा कि जांच हो रही है अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि शासनादेश 24 जुलाई को आया है जबकि जिलाधिकारी सुल्तानपुर द्वारा 17 अगस्त को इस मामले में पत्र जारी किया।
उन्होंने कहा कि इस बीच भी डोंगल लगाकर मंहगे रेट पर खरीदारी की गई। उन्होंने कहा कि इसी बहाने अन्य जिलों में भी जहाँ इस तरह महंगे रेट पर खरीदारी हुई है वो भी उजागर होगा और वो पैसा रिफंड होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ही घोटालों और गुंडागर्दी के खिलाफ आई है तो उसमें कोई टॉलरेंस नही है केवल जीरो टालरेंस की बात है।
देखिये और क्या कहा विधायक ने