जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वित्तीय अनियमितता में जिला समन्वयक की संविदा समाप्त की

शनिवार को बीएसए ने यह आदेश जारी किया।

Update: 2023-06-04 11:13 GMT

सुल्तानपुर। बीएसए व अन्य कर्मियों के साथ अनुशासनहीनता करने, कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन न करने, विभाग को गुमराह कर वित्तीय अनियमितता का प्रयास करने समेत कई आरोपों के घेरे में आए बेसिक शिक्षा के जिला समन्वयक निर्माण की संविदा समाप्त कर दी गई है। शनिवार को बीएसए ने यह आदेश जारी किया।

जिला समन्वयक निर्माण आनंद शुक्ल ने अभिलेखों में कूटरचना करके बीएसए दीपिका चतुर्वेदी व सहायक वित्त व लेखाधिकारी समग्र शिक्षा को गुमराह करते हुए पत्रावली पर हस्ताक्षर करा लिया था। उन्होंने दूबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल चंदेलेपुर के यूनिक कोड को बदलकर प्राथमिक स्कूल दीवानतारा का यूनिक कोड अंकित कर 4,71,000 रुपये भेज दिए थे।

इसके अलावा जिला समन्वयक पर विभाग को गुमराह कर वित्तीय अनियमितता करते हुए सरकारी धन का गबन करने का प्रयास करने समेत कई अन्य गंभीर आरोपों की पुष्टि हुई है। शनिवार को बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने जिला समन्वयक की संविदा समाप्त करने का आदेश दिया है।

Tags:    

Similar News