सुल्तानपुर सांसद मेनका गाँधी ने पीएम मोदी के जन्मदिन को यूँ मनाया क्षेत्रीय लोंगों के संग
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने जिला अध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं व मण्डल अध्यक्षों को वर्चुअल गोष्ठी कर संबोधित किया। इस दौरान मेनका संजय गांधी ने प्रधानमंत्री के 70 वें जन्मदिवस पर उनको अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली स्थित आवास पर कृष्णा का पौधा रोपित किया।
सांसद मेनका संजय गांधी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर हम छोटे छोटे नमों वन की स्थापना कर महुआ व फलों के पौधे रोपित करे।श्रीमती गांधी ने कहा हमलोग पौध रोपड़ को मुहिम के तौर पर लेकर पीएम मोदी को बेहतरीन तोहफा दे। उन्होंने कहा गांव में आपसी लड़ाईयों को कम करके सामाजिक समरसता को मजबूत कर हम सुलतानपुर की फिजा बदल सकते है। उन्होंने जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा से कहा कि हमारे मण्डल अध्यक्ष, सेक्टर व बूथ स्तर के कार्यकर्त्ता लेखपाल व गांव के जिम्मेदार व प्रभावशाली लोगों के साथ बैठकर लोगों के आपसी तनाव व लड़ाइयों को समझा बुझाकर भाईचारा को मजबूत कर सकते है।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए वर्चुअल गोष्ठी में सांसद मेनका संजय गांधी व पार्टीजनों का आभार प्रकट किया। संचालन जिला महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, डाॅ सीताशरण त्रिपाठी, महिला आयोग सदस्य सुमन सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, संतबख्श सिंह चुन्नू, भावना सिंह, प्रवीन कुमार अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, विनोद सिंह, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।