सुल्तानपुर: आगामी सहकारिता चुनाव की चुनौती को अवसर में बदलना होगा

Update: 2020-09-05 11:33 GMT

सुलतानपुर। आगामी सहकारिता चुनाव की चुनौती को अवसर में बदलना होगा। सहकारिता का क्षेत्र अत्यंत व्यापक होता है। जो भी संस्थायें किसानों के हित में काम करती वो सहकारिता के क्षेत्र में आती हैं। यह बाते सहकारिता चुनाव काशी क्षेत्र के प्रभारी हौसिला प्रसाद पाठक ने बतौर मुख्य अतिथि पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा की अध्यक्षता एवं सहकारिता चुनाव के जिला प्रमुख/जिला महामंत्री विजय प्रताप त्रिपाठी के संयोजन में आयोजित सहकारी गन्ना एवं चीनी मिल समिति के चुनाव के संबंध में आयोजित बैठक में कही।

मुख्य अतिथि हौसिला प्रसाद पाठक ने आगे कहा कि सहकारिता के चुनाव में समाजवादी पार्टी के वर्चस्व को समाप्त कर भाजपा की जीत का परचम फहराने के लिए कार्यकर्त्ताओं को पूरी ताकत से जुटना होगा।इस दौरान उन्होंने सहकारी गन्ना समिति चुनाव से जुड़े हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स बताये ।उन्होंने कहा कि सुलतानपुर में सहकारिता क्षेत्र में तीन गन्ना समितियों में संचालक मण्डल सदस्य /डायरेक्टर, सभापति व उप सभापति के चुनाव होने है। किसान सहकारी चीनी मिल ,सुलतानपुर में 13 ,गन्ना विकास समिति, बेलवाई में 13 तथा सुलतानपुर गन्ना विकास समिति में 10 संचालक मण्डल सदस्य/ डायरेक्टर का चुनाव आगामी दिनों में होना है। यह सदस्य गन्ना समितियों के सभापति व उपसभापति का चुनाव करेंगे। सभापति व उपसभापति के पद पर भाजपा के कार्यकर्त्ता की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाकर जुटना होगा।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि गन्ना विकास समिति के चुनाव तैयारी बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा , काशी क्षेत्र सहकारिता चुनाव के क्षेत्रीय सह संयोजक वीरेन्द्र शुक्ला एवं जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने भी गन्ना समितियों के चुनाव की बारीकियों की विस्तार से चर्चा करते हुए जीत के मूलमंत्र दिये। बैठक में सुलतानपुर गन्ना समिति डायरेक्टर गांधी सिंह, भूमि विकास बैंक कादीपुर के नव निर्वाचित प्रतिनिधि नरसिंह नारायण सिंह, शिवमूर्ति पांडेय, काली सहाय पाठक ,डायरेक्टर कृष्ण नारायण तिवारी किन्नू ने गन्ना समिति चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव व जानकारियां साझा की।बैठक में सहकारिता चुनाव के जिला संयोजक राजेश सिंह, विजय सिंह रघुवंशी, इन्द्रदेव मिश्रा , गोविन्द तिवारी, राजेन्द्र प्रताप सिंह, संजय सिंह जमखुरी, रमेश तिवारी, रतीपाल तिवारी आदि उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News