सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की लगातार गलत विद्युत बिल आने एवं अन्य विद्युत समस्याओं की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समाधान हेतु मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक सूर्यपाल गंगवार को 25 सितम्बर को पत्रांक संख्या एमजीपी 671 के माध्यम से पत्र लिखा।सांसद मेनका संजय गांधी ने पत्र में विद्युत आपूर्ति व व्यवस्था सुदृढ़ीकरण एवं विद्युत उपभोक्ताओं के समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल विकास खण्ड मुख्यालय स्तर पर जिला प्रशासन के सहयोग से विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु 28 सितम्बर से 27 अक्टूबर के बीच 14 ब्लाक मुख्यालय पर विशेष शिविर लगाने का अनुरोध किया।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी के 25 सितम्बर को भेजे पत्र को संज्ञान में लेते हुए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक ने सुलतानपुर जिले के अधीक्षण अभियंता धीरज सिन्हा को तत्काल विकास खण्ड मुख्यालय स्तर पर गलत बिद्युत बिल सुधारने व राजस्व वसूली के लिए विशेष शिविर लगाने के लिए कहा। अधीक्षण अभियंता ने 26 सितम्बर को अधिशाषी अभियंता प्रथम/द्वितीय/जयसिंहपुर/लंभुआ/कादीपुर को विकास खण्ड स्तर पर बिद्युत बिल सुधार एवं राजस्व वसूली हेतु विशेष शिविर आयोजन करने का पत्र जारी किया। बिद्युत विभाग द्वारा 28 सितम्बर से 27 अक्तूबर तक 14 ब्लाक मुख्यालय पर विशेष शिविर आयोजित होगे।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 28 सितम्बर को कूरेभार ब्लाक मुख्यालय , 30 सितम्बर धनपतगंज ब्लाक मुख्यालय , 3 अक्टूबर अखण्डनगर, 5 अक्टूबर करौंदीकला, 7अक्टूबर भदैंया, 9 अक्टूबर पी.पी.कमैचा, 12 अक्टूबर दोस्तपुर, 14 अक्टूबर कादीपुर, 16 अक्टूबर बल्दीराय, 19 अक्टूबर कुड़वार ,21 अक्टूबर दूबेपुर, 22 अक्टूबर लंभुआ, 26 अक्टूबर जयसिंहपुर एवं 27 अक्टूबर को मोतिगरपुर में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिद्युत बिल सुधारने व राजस्व वसूली के लिए विशेष शिविर आयोजित होगे।
सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा से अनुरोध किया है कि विद्युत आपूर्ति व सुदृढ़ीकरण हेतु 28 सितम्बर से 27 अक्तूबर तक लगने वाले विशेष विद्युत शिविर में सहयोग हेतु सभी भाजपा मण्डल अध्यक्षों , सेक्टर संयोजक / प्रभारी व वरिष्ठ नेताओं को अपने स्तर से अवगत कराने का कष्ट करें। ताकि विशेष शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ताओं के गलत बिल सुधारने व बिल भुगतान कराने में सफलता हासिल हो सके।सांसद की इस पहल का पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, करूणा शंकर द्विवेदी, डाॅ केसी त्रिपाठी, विजय रघुवंशी बृजेश वर्मा, राम चन्द्र दूबे, शशीकांत पांडे, अरूण द्विवेदी, दिलीप मिश्रा,बाबी सिंह, बबलू पांडे, चन्दर प्रताप सिंह सहित जिले वासियों ने आभार प्रकट किया है।