शिक्षण संस्थाए खोले जाने को शिक्षक विधायक ढिल्लों ने सी एम को पत्र लिखा..
प्रदेश सरकार का ध्यान छात्र छात्राओं के भविष्य की और आकर्षित करने का काम किया ..
=====================================================================
अमरोहा : शिक्षक विधायक डा.हरी सिंह ढिल्लो कोविड 19 संक्रमण के कारण बंद माध्यमिक विद्यालयों को कोविड प्रोटॉकाल का पालन करते हुए खोले जाने के हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र लिखा।
शिक्षक विधायक डॉ हरि सिंह ढिल्लों की पहल काबिले तारीफ हैं । उन्होंने प्रदेश सरकार का ध्यान छात्र छात्राओं के भविष्य की और आकर्षित करने का काम तो किया । देर से ही सही लेकिन एम एल सी साहब की पहल की तारीफ होनी चाहिए क्योकि विद्यार्थियों की पढ़ाई का जहाँ बहुत नुकसान हो चुका हो, वही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े प्राइवेट टीचरों के सामने रोजी रोटी का संकट गहराता जा रहा हैं । प्राइवेट कालेज स्कूल, यूनिवर्सटी स्टाफ को वेतन कहाँ से दे ? जब बच्चों से फीस ही नही आ रही । कई प्राइवेट टीचर्स जो किराये के मकानों में रहते हैं और आय का कोई दूसरा साधन नही है उनके सामने रोजी रोटी एव अन्य जरूरी खर्चो की भारी समस्या है । प्रदेश सरकार को शिक्षक विधायक डॉ हरि सिंह ढिल्लों के पत्र को संज्ञान लेकर स्कूल/कॉलेज के खोले जाने की व्यवस्था कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होनी चाहिए ।