राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा में ऐसी डूबी सरकार की भूल गई अनुदेशकों का मानदेय देना

जनवरी बीतने को है, लेकिन यूपी सरकार अनुदेशकों का मानदेय अभी तक नहीं दे पाई है

Update: 2024-01-25 16:30 GMT

यूपी में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, जोकि स्वाभाविक भी था क्योंकि इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई थी। मंदिर बना अच्छी बात है, लेकिन अगर यूपी के अनुदेशकों को समय से मानदेय मिल जाता और ये सरकार उनके हित के लिए कोई ठोस कदम उठाती तो और भी अच्छा रहता।

नहीं मिला दिसंबर का मानदेय

पूरा जनवरी का महीना बीतने को है लेकिन यूपी के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले अनुदेशकों को मानदेय नहीं मिला है। जबकि वहीं पर, उसी स्कूल में पढ़ाने वाले नियमित शिक्षकों को 70 हजार, 80 हजार का तनख्वाह एक दम समय से मिल जाता है। 

समय से मानदेय दे सरकार: अनुदेशक

यूपी के अनुदेशकों का कहना है कि, सरकार जब तक नियमित नहीं कर रही है तब तक कम से कम समय से मानदेय तो से दिया करे। मानदेय नहीं मिलने से हमारी स्थिति दयनीय है।

Tags:    

Similar News