विधान परिषद में गूंजा अनुदेशकों का मुद्दा, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने उठाई अनुदेशकों की मांग
विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने सरकार से पूछा कि, अनुदेशकों की मांगों को कब मना जायेगा और उन्हें कब नियमित किया जायेगा।
Anudeshak News: आज विधान परिषद में सपा नेता और विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने अनुदेशकों के मुद्दों को सरकार के समक्ष रखा। उन्होंने सभापति के माध्यम से सरकार से पूछा कि, अनुदेशकों की मांगों को सरकार कब मानेगी और उन्हें कब नियमित करेगी।
MlC आशुतोष ने अनुदेशको के इन मुद्दों को उठाया
1. अनुदेशकों का 9000 में भरण पोषण नहीं हो पा रहा है इसलिए इनको नियमित किया जाए।
2. महिला अनुदेशकों का स्थानांतरण उनके शादी के बाद किया जाए।
3. अनुदेशकों की तैनाती उनके गृह ब्लॉक में किया जाए।
4. विद्यालय में छात्र संख्या कम होने पर इसका जिम्मेदार अनुदेशकों को न ठहराया जाए और उनको बाहर न किया जाए।
MLC आशुतोष सिन्हा ने कहा कि लोकहित में अनुदेशकों को नियमित किया जाए।
2 दिन पहले अनुदेशकों ने नेताओं को दिया था ज्ञापन
आपको बताते चलें कि अभी 2 दिन पहले अनुदेशक प्रदेश उपाध्यक्ष शिवाजी यादव के नेतृत्व में अनुदेशकों ने सपा नेताओं को ज्ञापन सौंपा था और अनुदेशकों के मुद्दों को उठाने की अपील की थी।