घर से भागे नाबालिक प्रेमी युगल ने,अधिकारियों के सामने फिल्मी अंदाज में बयां की लव स्टोरी ।
पुलिस ने पकड़ा तो उन्होंने ,फिल्मी अंदाज में अपनी लव स्टोरी ,अधिकारियों के सामने बयां की
बरेली में नाबालिगों की गजब लव स्टोरी देखने को मिली। घर से भागे नाबालिग जोड़े को पुलिस ने पकड़ा तो उन्होंने फिल्मी अंदाज में अपनी लव स्टोरी अधिकारियों के सामने बयां की । बता दे कि घर वालों ने लड़की को लापता बताकर थाने में शिकायत करवाई जिसके बाद दबिश में पुलिस लगी थी। इस दौरान जंक्शन पर जीआरपी ने गोंडा के नाबालिग प्रेमी युगल को धर दबोचा। बता दे कि लड़का वेंडरिंग का काम करता है। और लड़की नौवीं की छात्रा है। लड़का बोला, साहब हम क्या करें।
मैंने सुपर हीरो की तरह लड़की की जान क्या बचाई, फिर उससे मोहब्बत हो गई। शादी करने को घर से भागे हैं। दरसल गोंडा जिले के दोनो नाबालिक प्रेमी युगल घर से भागकर एक दूसरे से शादी करने के लिए निकले थे। उधर लड़की के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई। गुरुवार की रात लड़की के फोन की लोकेशन बरेली जंक्शन पर मिली। जीआरपी को सूचना दी गई कि तत्काल प्लेटफॉर्म चेक करें। टीम नाबालिग प्रेमी युगल की तलाश में जुट गई।
रात में किशोर-किशोरी प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मिले। पूछताछ में दोनों पहले तो गुमराह करते रहे, जब उनके फोन चेक किए गए, तो मोहब्बत की कहानी खुल गई। किशोर बोला- साहब, कई साल पहले लड़की अपने परिवार वालों से तंग आकर स्टेशन पर आत्महत्या करने पहुंची थी। मैंने उसे बचा लिया। यही लड़की को मोहब्बत कर बैठा। तीन साल से दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। अब शादी करना चाहते हैं। भागकर दिल्ली जा रहे थे।
मैं अभी बालिग होने में थोड़ा ही छोटा हूं। लड़की अभी 13 साल की है। हालांकि लकड़े की उम्र 15 के आसपास बताई जा रही है। जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है, लड़का-लड़की दोनों नाबालिग हैं। परिवार वाले बरेली आ गए हैं। चाइल्ड लाइन के माध्यम से काउंसलिंग कराई जाएगी। दोनों को परिवार वालों के सुपुर्द किया जाएगा।