बदमाशों ने खुद को पुलिकर्मी बता लुटे बुजुर्ग महिला के जेवर, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
टप्पेबाजों ने खुद को पुलिसकर्मी बता एक बुजुर्ग महिला के जेवर हड़प लिए...
उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां लखनऊ के अलीगंज इलाके में टप्पेबाजों ने खुद को पुलिसकर्मी बता एक बुजुर्ग महिला के जेवर हड़प लिए। टप्पेबाजों ने जेवर पहन कर निकलने पर जुर्माना लगने का डर दिखाकर जेवर उतरवाए थे। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसी फुटेज खंगाल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलीगंज सेक्टर क्यू निवासी रामकुमारी रस्तोगी (62) रविवार सुबह करीब 11 बजे घर से केशवनगर में हो रहे सतसंग में शामिल होने जा रहीं थी। वह केशवनगर मोड़ के पास पहुंची ही थी कि तभी दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बता चेकिंग के नाम पर रोक लिया। अर्दब में लेते हुए टप्पेबाजों ने कहा कि शहर में लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई हैं। फिर भी आप जेवर पहन कर बाहर निकली हैं। पता नही हैं कि जेवर पहन कर घर से निकलने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना है। जेवर उतारकर रख लीजिए नहीं तो जुर्माना देना पड़ेगा। बातों में आकर रामकुमारी ने सोने की चेन, लॉकेट और कान के कुंडल उतार दिए। इसी बीच एक ने कागज की पुड़िया में रखने को कहा। बातों ही बातों में टप्पेबाजों ने पुड़िया बदल कर दूसरी थमा दी अब कागज की पुड़िया घर पहुंचकर ही खोलने को कहा। घर पहुंचकर राजकुमारी ने पुड़िया खोली तो उसमें जेवर के बजाए पत्थर के टुकड़े देख उसके होश उड़ गए। बता दें कि इंस्पेक्टर अलीगंज के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।