देश मे तीन भारतीय लडकियों का वायुसेना की एलीट फ्लाइट टेस्ट इंजिनियर ग्रुप में चयन

Update: 2022-07-29 05:30 GMT

भारतीय वायुसेना की एलीट फ्लाइट टेस्ट इंजिनियर ग्रुप में चयन. देश में केवल तीन लड़कियों का चयन हुआ है.स्क्वाड्रन लीडर भूमिका पालीवाल (पुत्री उदय पालीवाल व सुधा पालीवाल), निवासी अशोक नगर का एलीट फोर्स में चयन होना पूरे जनपद के लिए एक गर्व का विषय है. बेटी के बायुसेना मे चयन होने के बाद परिबार एंव क्षेञ मे खुशी का माहौल है क्षेञ की जनता सुधा पालीवाल की की जमकर तारीफ कर रहे है लोगो का कहना है कि जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है बता दे कि सुधा पालीवाल इटावा जिले के अशोक नगर के चौहान कॉलोनी के पास स्थित कृष्णा जूनियर हाई स्कूल की पूर्व प्रिंसीपल भी रह चुकी हैं.और अब इनका चयन वायुसेना मे एलीट फ्लाइट टेस्ट इंजिनियर ग्रुप में चयन हो गया है बता दे कि देश मे केबल तीन लडकियों का चयन हुआ है। वायुसेना के चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की तरफ से सेना में कमीशंड होनेपर सम्मानित किया गया।


Tags:    

Similar News