लखनऊ से पूर्वांचल जिलों में बस से जाना हुआ महंगा, जानें कितना बढ़ा किराया
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 1 मई से टोल लिए जाने की शुरुआत के बाद रोडवेज बसों का किराया भी महंगा हो गया है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 1 मई से टोल लिए जाने की शुरुआत के बाद रोडवेज बसों का किराया भी महंगा हो गया है। परिवहन निगम प्रशासन ने लखनऊ से 3 शहरों के बीच चलने वाली बसों का किराया 61 रूपए बढ़ा दिया है। किराए की नई दर तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
ऐसे में इस रूट पर सफर करने वाले प्रति यात्री साधारण और एसी बसों में 61 रुपये तक टोल का अतिरिक्त भार चुकाना पड़ेगा। एआरएम अमरनाथ सहाय ने बताया कि वर्तमान में आलमबाग बस टर्मिनल से गाजीपुर, आजमगढ़ और बलिया के बीच किराया बढ़ा हैं। नए किराये की दरें ईटीएम मशीन में दर्ज कर दी गई है।