यूपी: बिहार भाजपा की सहयोगी, वीआईपी का यूपी के विधानसभा चुनाव में 165 सीटों के साथ लड़ना तय
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी ने मिर्जापुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह यूपी चुनाव में 165 सीटों पर चुनाव लडेंगे।
मिर्जापुर:बिहार में एनडीए के साथ चुनाव लड़ने वाली सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी भी अब यूपी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने जा रही है। पार्टी ने ऐलान किया है कि उसके उम्मीदवार 165 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाएंगे।
हालांकि वीआईपी इसकी घोषणा पहले ही कर चुकी है, लेकिन अब बिहार में भाजपा की सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी यूपी के विधानसभा चुनाव में 165 सीटों पर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी ने मिर्जापुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह यूपी चुनाव में 165 सीटों पर चुनाव लडेंगे।
इसका परिणाम क्या होगा इसकी उन्हें परवाह नहीं है। इस दौरान उनके निशाने पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद रहे।
उन्होंने संजय निषाद को ब्लैकमेलर बताते हुए कहा कि, उन्होंने अपनी पार्टी को दुकान बना लिया है। वह समाज के हित के बजाय एक एमएलसी सीट पर समझौता कर लेते हैं।"