UP Board Result Toppers List: यूपी बोर्ड में 10वीं में प्रियांशी, 12वीं में शुभ चपरा ने मारी बाजी
इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 89.78 पर्सेन्ट स्टूडेंट पास हुए. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 75.52 प्रतिशत पास हुए.
UP Board 10th 12th Topper : यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट मंगलवार दोपहर जारी कर दिए. इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 89.78 पर्सेन्ट स्टूडेंट पास हुए. इनमें छात्रों का पास प्रतिशत 86,64 और छात्राओं का पास प्रतिशत 93.34 रहा. इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में 75.52 प्रतिशत पास हुए जिसमें बालक 69.34 प्रतिशत और बालिकाओं का 83.00 प्रतिशत रिजल्ट रहा.
इस साल की 10वीं की परीक्षा में सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद, सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने परीक्षा में टॉप किया. प्रियांशी को 600 में 590 अंक मिले हैं.
वहीं महोबा जिले के चरखारी कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के चरखारी के सुरेंद्र चपरा के पुत्र शुभ चपराने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट टॉप किया. शुभ ने 500 में से 489 नंबर लाकर 97.80 फीसद अंकों से पूरे प्रदेश में टॉप किया है. वहीं यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में दूसरे स्थान पर सौरभ गंगवार तीसरे स्थान पर अनामिका रहीं. टॉपर्स को स्कूल परिसर में फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया.
वर्ष 2023 में कुल 58,85,745 उम्मीदवारों ने अपनी यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया जिनमें से 32,46,780 लड़के थे और 26,38,965 लड़कियां थीं. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा राज्य के 8,753 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. बता दें कि 100 साल के बोर्ड के इतिहास में पहली बार इतना जल्दी रिज़ल्ट जारी हुआ. 30 साल में पहली बार बिना पेपर लीक की किसी घटना या पेपर कैसिंल के बोर्ड की परीक्षा सम्पन्न हुई.
इंटरमीडियट के टॉपर शुभ चपरा ने बताया कि उसने हर दिन 7 से आठ घंटे पढ़ाई की है. इसके अलावा साल भर रिवीजन किया है और सबसे खास बात यह है हमने यूट्यूब का इस्तेमाल कर के अपना ज्ञान बढ़ाया है. उसने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, टीचर, भाईयों और स्कूल को देते हुए कहा कि मैं सिविल सर्विस की तैयारी कर के देश सेवा करना चाहता हूं. शुभ चपरा के पिता व्यवसाई हैं और चरखारी कस्बे में ही अपना व्यवसाय करते हैं. मां ग्रहणी हैं और उसके दो भाई टीचर हैं. पूरे परिवार ने उसकी बहुत मदद की है हौसला बढ़ाया है जिससे आज प्रदेश में टॉप करना संभव हो सका है. उसने अपने जूनियर को संदेश देते हुए कहा कि तैयारी करते रहिए सफलता एक दिन में नही मिलती है. इसके लिए निरंतरता जरूरी है. तैयारी के लिए यूट्यूब की मदद ले सकते हैं. अगर हर दिन प्रयास किया तो एक दिन सफलता जरूर मिलेगी परिणाम अच्छा आएगा.