यूपी बोर्ड का 12वीं का पेपर लीक हुआ, इन 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा रद्द
यूपी के 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा रद्द
उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी बोर्ड का 12वीं का पेपर लीक हुआ है. जानकारी के मुताबिक, ये पेपर बलिया जिले में लीक हुआ है. 12वीं के अंग्रेजी का पेपर बलिया में लीक हुआ है. जिसके चलते आज 2 बजे होने वाली परीक्षा रद्द की गई हैं. यूपी के 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा रद्द
पेपर लीक की वजह से आज 24 जिलों में UP बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द-
1- आगरा 2. मैनपुरी 3.मथुरा 4.अलीगढ़ 5.गाजियाबाद 6. बागपत 7 बदायूं 8 शाहजहांपुर 9उन्नाव 10.सीतापुर 11.ललितपुर 12.महोबा 13.जालौन 14 चित्रकूट 15.अम्बेडकरनगर 16.प्रतापगढ़ 17.गोंडा 18.गोरखपुरी 19.आजमगढ़ 20. बलिया 21.वाराणसी 22.कानपुर देहात 23.एटा 24.शामली
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
अब इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.उन्होंने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं शिक्षा विभाग की एसीएस आराधना शुक्ला ने कहा कि 24 जिलों में पेपर लीक नहीं हुआ है. पेपर सिर्फ 1 जिले में लीक हुआ लेकिन परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 24 जिलों के सभी केंद्रों पर परीक्षाएं रद्द की गई हैं. आराधना शुक्ला ने कहा कि इसमें बच्चों की कोई गलती नहीं है.
STF करेगी जांच
वहीं मिली जानकारी के अनुसार पेपर लीक की जांच स्पेशल टास्क फोर्स करेगी. यूपी सरकार के निर्देश पर इंटरमीडिएट के अंग्रेजी के पेपर लीक मामले की जांच का जिम्मा उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लिया है.