UP Eelections : टिकट न मिलने से नाराज सपा नेता ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाया

दरअसल, अलीगढ़ की छर्रा से चुनाव टिकट न मिलने पर वे नाराज थे. पुलिस ने उन्हें किसी तरह बचा लिया है.

Update: 2022-01-16 06:58 GMT

उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही दलों के टिकटों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. इस बीच अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश की. दरअसल, अलीगढ़ की छर्रा से चुनाव टिकट न मिलने पर वे नाराज थे. पुलिस ने उन्हें किसी तरह बचा लिया है.

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे.

Full View


Tags:    

Similar News