UP Elections : समाजवादी पार्टी ने घोषित की 159 उम्मीदवारों की सूची, देखिये- आपकी विधानसभा से किसे मिला टिकट

समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

Update: 2022-01-24 13:21 GMT

उत्तर प्रदेश में चुनावी मौसम है, ऐसे में सभी राजनितिक दल अपने-अपने विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. 

सपा की इस लिस्ट में अखिलेश याव का नाम सबसे ऊपर है। अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा पहले ही हो गई थी। सपा की नई लिस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे का नाम नहीं हैं। रामपुर सीट से सपा सांसद आजम खां को उम्मीदवार बनाया है। स्वार विधानसभा सीट से आजम के बेटे अब्दुल्ला को सपा ने टिकट दिया है। चरथावल सीट से पंकज मलिक, ऊंचाहार से मनोज पांडेय, नकुड़ से धर्मपाल सैनी और कैराना से नाहिद हसन को मैदान में उतारा है।

सपा ने 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की 

रामपुर से आजम खां सपा प्रत्याशी

➡मांठ से संजय लाठर सपा प्रत्याशी

➡अलीगढ़ से जफर आलम सपा प्रत्याशी

➡एटा से जुगेंद्र सिंह यादव सपा प्रत्याशी

➡मैनपुरी से राजू यादव, भोजीपुरा से सहजिल इस्लाम।

मथुरा से देवेंद्र अग्रवाल, एत्मादपुर से वीरेंद्र सिंह चौहान

➡आगरा कैंट से कुंवर चंद्र, आगरा दक्षिण से विनय अग्रवाल

➡आगरा उत्तरी से ज्ञानेंद्र, फतेहाबाद से रुपाली दीक्षित प्रत्याशी

➡बाह से मधुसूदन शर्मा, टुंडला से राकेश बाबू सपा प्रत्याशी।

बिसौली से आशुतोष मौर्य, सहसवान से बृजेश यादव

➡बिलसी से चंद्रप्रकाश मौर्य, शेखपुर से हिमांशू यादव

➡दातागंज से अर्जुन सिंह, बहेड़ी से अताउर्रहमान प्रत्याशी

➡मीरगंज से सुल्तान बेग, नबाबगंज से भगवत शरण गंगवार

➡फरीदपुर से विजय पाल सिंह, बिथरी चैनपुर से अगम मौर्य

दादरी से राजकुमार, सिकंद्राबाद से राहुल यादव प्रत्याशी

➡डिबाई से हरीश कुमार, खुर्जा से बंशी सिंह सपा प्रत्याशी

➡अतरौली से वीरेश यादव, छर्रा से लक्ष्मी धनगर प्रत्याशी

➡कोल से शाज इस्हाक, हाथरस से बृजमोहन सपा प्रत्याशी।

जसराना से सचिन यादव,फिरोजाबाद से सैफुर्रहमान प्रत्याशी

➡शिकोहाबाद से मुकेश वर्मा, सिरसागंज से सर्वेश सिंह

➡कासगंज से मानपाल सिंह, अमांपुर से सत्यभान शाक्य

➡अलीगंज से रामेश्वर सिंह यादव, जलेसर से रणजीत सुमन

➡भोगांव से आलोक शाक्य, किशनी से बृजेश कठेरिया।

सरेनी से देवेंद्र प्रताप सिंह,ऊंचाहार से मनोज पांडेय प्रत्याशी

➡यशवंत नगर से शिवपाल यादव,सीसामऊ से इरफान सोलंकी

➡आर्यनगर से अमिताभ वाजपेयी, झांसी से सीताराम कुशवाहा

➡तिंदवारी से बृजेश प्रजापति, नरैनी से दद्दू प्रसाद प्रत्याशी

➡बेहट उमर अली खान, नकुड़ से धर्म सिंह सैनी।

संभल से इकबाल महमूद, गुन्नौर से राम खिलाड़ी सिंह

➡स्वार से अब्दुल्ला आजम, चमरौवा से नसीर अहमद खां

➡बिलासपुर से अमरजीत सिंह,मिलक से विजय सिंह प्रत्याशी

➡धनौरा से विवेक सिंह, नौगावां सादात से समरपाल सिंह

➡अमरोहा से महबूब अली, हसनपुर से मुखिया गुर्जर प्रत्याशी।

चांदपुर से स्वामी ओमवेश, नूरपुर से राम अवतार सिंह

➡कांठ से कमाल अख्तर, ठाकुरद्वारा से नवाब जान प्रत्याशी

➡मुरादाबाद से मो नासिर, मुरादाबाद नगर से मो यूसुफ अंसारी

➡कुंदरकी से जियाभउर्रहमान, बिलारी से मो फहीम इरफान

➡चंदौसी से कुमारी विमलेश,असमौली से पिंकी सिंह प्रत्याशी।

शाहजहांपुर से तनवीर खां, ददरौल से राजेश कुमार वर्मा

➡गोला से विनय तिवारी, श्रीनगर से राम सरन प्रत्याशी

➡लखीमपुर से उत्कर्ष वर्मा, महोली से अनूप गुप्ता प्रत्याशी

➡सीतापुर से राधेश्याम जायसवाल, हरगांव से रामहेत भारती

➡बिसवां से अफजाल कौसर, सेवता से महेंद्र सिंह प्रत्याशी।

बरेली से राजेश कुमार अग्रवाल,बरेली कैंट से सुप्रिया एरन

➡आंवला से पंडित राधा कृष्ण शर्मा, पीलीभीत से शैलेंद्र गंगवार

➡पूरनपुर से आरती, कटरा से राजेश यादव,जलालाबाद से नीरज

➡तिलहर से रोशन लाल वर्मा, पुवायां से उपेंद्र पाल सिंह।




Tags:    

Similar News