UP News: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत करीब 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

Update: 2023-07-01 16:00 GMT

सावन का महीना शुरू होने से पहले ही भारी बारिश ने यूपी में तबाही मचा दी है। पहले भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब बारिश सता रही है। भीषण बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है तो जलजमाव ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दी है।

इन जिलों में होगी बारिश

अब IMD  39 जिलों में अगले 5 दिन के लिए बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में 5 दिनों तक लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जारी अलर्ट में तूफानी हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही बारिश को देखते हुए किसानों को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।

पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड में होगी भारी बारिश

बांदा, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, सिद्घार्थनगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर, संत रविदास नगर में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

Tags:    

Similar News