यूपी में दरोगा ने दी इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी

मेरठ में तैनात दरोगा ने अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर राजीव कुमार सक्सेना को फोन पर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी है

Update: 2022-03-15 16:28 GMT

जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिस को ही जान से मार डालने की धमकी मिल रही है। हैरत की बात यह है कि वह धमकी किसी बदमाश द्वारा नहीं बल्कि खुद दरोगा ही इंस्पेक्टर को दे रहा है। बता दें कि मेरठ में तैनात दरोगा ने अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर राजीव कुमार सक्सेना को फोन पर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इंस्पेक्टर राजीव कुमार के अनुसार वर्ष 2021 में जहांगीराबाद में तैनाती के दौरान एक मुकदमा दर्ज कराने पर उन्हें धमकी दी जा रही है। नगर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नगर कोतवाली में निरीक्षक राजीव कुमार सक्सैना ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह 12 मार्च 2022 को अपराध शाखा कार्यालय में कार्य कर रहे थे। उसी दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉलकर्ता ने अपना नाम केपी सिंह दरोगा बताते हुए अभद्रता शुरू कर दी।

आरोप है कि दरोगा केपी सिंह ने इंस्पेक्टर पर उल्टे-सीधे काम करने का आरोप लगाया और कहा कि वर्ष 2021 में उसकी पत्नी गांव खालौर से प्रधानी का चुनाव लड़ रही थी। उस दौरान उसके खिलाफ बेवजह शराब का मुकदमा दर्ज करा दिया था। इसके बाद दरोगा द्वारा निरीक्षक को जान से मारने की धमकी भी दी गई। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपराध शाखा निरीक्षक राजीव कुमार सक्सेना ने बताया, वर्ष 2021 में जहांगीराबाद कोतवाली में बतौर प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनाती के दौरान अवैध शराब का मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी दरोगा मेरठ में तैनात है। अब 11 माह बाद फोन कर उन्हें धमकी दी जा रही है।

Tags:    

Similar News