UP Nikay Chunav : महाराजगंज में डाले गए 66.48 प्रतिशत वोट प्रयागराज रहा सबसे पीछे टोटल 52% मतदाताओं ने डाले वोट

सबसे ज्यादा गहमागहमी उन नगर निगमों में रही जहां 10 महापौर एवं 820 पार्षद पदों के लिए चुनाव हुए। कहीं जगह पर छोटी मोटी झड़ते होने का पता चला है अन्य कई जगह पर हंगामा भी हुआ है

Update: 2023-05-05 04:10 GMT

सबसे ज्यादा गहमागहमी उन नगर निगमों में रही जहां 10 महापौर एवं 820 पार्षद पदों के लिए चुनाव हुए। कहीं जगह पर छोटी मोटी झड़पे होने का पता चला है।अन्य कई जगह पर हंगामा भी हुआ है। नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के चुनाव बृहस्पतिवार को 37 जिलों में हुए जहां केवल 52% लोगों ने ही वोट डाले। जनपद महाराजगंज में मतदान का प्रतिशत सबसे ज्यादा अच्छा 66.48 प्रतिशत रहा .वही सब से कम वोट प्रयागराज में 33.16% रहा. विभिन्न स्थानों पर हंगामे और झड़पे भी हुई लेकिन सभी जगह स्थिति नियंत्रण में रही.

उन्नाव नगर पलिका अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी नीतू पटेल के पति रमन पटेल का सोशल मीडिया पर नोट बांटते हुए वीडियो वायरल हुआ। उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गई है। 388 निकायों के 7592 पदों के लिए चुनावी रण में उतरे 44226 उम्मीदवारों को वोट डाला गया.

पहले चरण में मतदाताओं ने धीमी गति से वोट डालने शुरू की सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ और शुरुआती 2 घंटे यानी 9:00 तक केवल 12.5% मतदाताओं ने ही वोट डाले. इसके बाद ग्यारह बजे 20% मतदान हो पाया था. 1:00 बजे 28% मतदाताओं ने मतदान किया सबसे ज्यादा गहमागहमी नगर निगमों में रहे जहां 10 महापौर एवं 820 पार्षद पदों के लिए चुनाव हुए। कई निगमों में प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़पें हुईं। अन्य स्थानों पर भी हंगामा हुआ। वही अमरोहा की गजरौला नगर पालिका क्षेत्र में बसपा के समर्थकों ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। इसके बाद भी हंगामा इतना बढ़ गया कि जमकर पथराव भी हुआ। इसमें पोलिंग पार्टियों को लेकर कई बसों के शीशे भी तोड़े गए। अमरोहा में स्थिति को काबू लाने के लिए पुलिस को लाठियां भी चलानी पड़ी ।झांसी में भी हंगामे की सूचना मिली। वाराणसी में फर्जी मतदान को लेकर हंगामा हुआ 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में भी लिया गया। गाजीपुर में सपा प्रत्याशी ने थाने में धरना दिया। मैनपुरी में दो प्रत्याशियों के बीच झगड़ा हुआ ।

आपको बता दें कि 36 जिलों में से 34 जिले ऐसे रहे जिसमें मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले काफी कम रहा केवल 3 जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। गोरखपुर, जौनपुर ,मुरादाबाद इस साल सबसे ज्यादा आगे रहे।

इन जिलों में मतदान की स्थिति

जिलेवार प्रतिशत

अमरोहा 63.41

आगरा 40.32

उन्नाव 58.96

कुशीनगर 64.11

कौशांबी 56.95

गाजीपुर 56.05

गोंडा 59.57

गोरखपुर 42.43

चंदौली 63.82

जालौन 57.98

जौनपुर 57.56

झांसी 53.68

देवरिया 42.95

प्रतापगढ़ 57.88

प्रयागराज 33.61

फतेहपुर 56.79

फिरोजाबाद 52.26

बलरामपुर 55.63

बहराइच 52.97

बिजनौर 58.89

मथुरा 44.03

महराजगंज 66.48

मुजफ्फरनगर 57.24

मुरादाबाद 50.01

मैनपुरी 56.05

रामपुर 52.16

रायबरेली 53.06

लखनऊ 38.62

लखीमपुर खीरी 48.48

ललितपुर 58.76

वाराणसी 40.58

शामली 65.02

श्रावस्ती 59.92

संभल 53.33

सहारनपुर 56.37

सीतापुर 55.87

हरदोई 62.62

2017 में मतदान प्रतिशत

अमरोहा 65.13

आगरा 43.36

उन्नाव 61.86

कुशीनगर 66.44

कौशांबी 65

गाजीपुर 57.97

गोंडा 59.76

गोरखपुर 39.23

चंदौली 65.91

जालौन 61.85

जौनपुर 54.91

झांसी 57.52

देवरिया 57.29

प्रतापगढ़ 61.51

प्रयागराज 34.02

फतेहपुर 58.89

फिरोजाबाद 55.74

बलरामपुर 57.05

बहराइच 54.08

बिजनौर 63.35

मुजफ्फरनगर 62.78

मथुरा 46.88

मैनपुरी 60.79

मुरादाबाद 48.47

महराजगंज 72.92

रामपुर 54.50

रायबरेली 54.07

लखनऊ 39.99

लखीमपुर खीरी 58.19

ललितपुर 64.90

वाराणसी 44.39

श्रावस्ती 64.05

शामली 66.83

संभल 57.18

सहारनपुर 67.28

सीतापुर 58.59

हरदोई 64.14.

Tags:    

Similar News